गढ़वा, नवम्बर 20 -- मझिआंव। थानांतर्गत सोलह बिगहवां गायत्री शक्तिपीठ के सामने मझिआंव-बरडीहा मेन रोड पर मिक्सचर मशीन के धक्का लगने से मोटरसाइकिल सवार दुबे तहले रेवारी टोला गांव निवासी हिरामण रजवार के लगभग 21 वर्षीय पुत्र संतोष रजवार गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद उसे रेफरल अस्पताल लाया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति में सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। संतोष ने बताया कि वह अपनी मोटरसाइकिल से मझिआंव से गुरुवार शाम लगभग 5 बजे अपने घर दुबे तहले जा रहा था। उसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे मिक्सचर मशीन ने धक्का मार दिया। उससे वह घायल हो गया। सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मिक्सचर मशीन युक्त कमांडर और मोटरसाइकिल को जब्त कर थाना ले आई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...