वाराणसी, नवम्बर 24 -- फोटो: पुलिस के नाम से सेव है। वाराणसी। यातायात जागरूकता माह के तहत वरुणा जोन डीसीपी के निर्देश पर सोमवार को कैंट थाने की पुलिस ओर से मिंट हाउस पर निःशुल्क हेलमेट वितरित किया गया। अपर पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) शिवहरि मीणा ने कहा कि सड़क सुरक्षा हर नागरिक का दायित्व है। उन्होंने लोगों से अपील की कि दो पहिया वाहन चलाते वक्त हेलमेट अवश्य पहने। इसके बाद डीसीपी वरुणा जोन आईपीएस प्रमोद कुमार ने दिव्यांगजनों के अलावा अन्य लोगों को हेलमेट वितरित कर यातायात नियमों के पालन पर जोर दिया। इस अवसर पर एडीसीपी नीतू काद्दयान, एसीपी कैंट नितिन तनेजा और थाना कैंट प्रभारी निरीक्षक शिवाकांत मिश्र, वाराणसी व्यापार मंडल के अध्यक्ष अजीत सिंह बग्गा आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...