मुख्य संवाददाता, जनवरी 31 -- यूपी के आगरा में मिंकी शर्मा का हत्यारोपी विनय राजपूत पुलिस कस्टडी रिमांड पर है। शुक्रवार को पुलिस टीम उसे लेकर झरना नाला गई। ड्रोन उड़ाया। गोताखोर उतारे। जाल फेंका। सुबह से शाम तक पुलिस ने कटा सिर बरामद करने के लिए मशक्कत की, मगर सफलता नहीं मिली। सिर की तलाश के दौरान अजगर निकल आया। अफरा-तफरी मच गई। पुलिस कर्मियों ने जैसे-तैसे अपने आप को बचाया। 23 जनवरी की रात पार्वती बिहार कालोनी, टेढ़ी बगिया (ट्रांसयमुना) निवासी मिंकी शर्मा की संजय प्लेस में बेरहमी से हत्या की गई थी। वह मारुति प्लाजा की छठवीं मंजिल पर स्थित दिविशा टेक्नोलॉजी के ऑफिस में एचआर थीं। विनय राजपूत वहां कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर तैनात था। शादी से इनकार और दूसरे युवक से प्रेम संबंधों के शक पर विनय ने मिंकी का कत्ल किया था। शव को ठिकाने लगाने के लिए स...