मुजफ्फरपुर, जून 13 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। माड़ीपुर इलाके से एक युवती दो दिनों से लापता है। इस संबंध में उसके परिजनों ने काजीमोहम्मदपुर थाने में शिकायत की है। पुलिस उसकी खोजबीन में जुटी है। पुलिस की पूछताछ में परिजनों ने बताया कि वह निजी काम से गुरुवार को घर से निकली थी। उसके बाद से वह लापता है। काफी खोजबीन के बाद भी उसका कोई सुराग नही मिल पाया है। अनहोनी की आशंका को लेकर परिवार के लोग भयभीत हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...