मोतिहारी, जून 10 -- मधुबन। मधुबन में कागज पर चार अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चल रहे हैं। गड़हिया, भेलवा, माड़ीपुर व कौड़िया अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हैं। किंतु गड़हिया अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को छोड़कर अन्य किसी एपीएचसी पर लोगों को नियमित स्वास्थ्य सेवाएं नहीं मिलती है। मधुबन में माड़ीपुर व कौड़िया अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को अपना भवन नसीब नहीं हो सका है। इन दोनों एपीएचसी को किराए के भवन में रखा गया है। भेलवा के एपीएचसी का भवन काफी जर्जर हालत में है। पानी, बिजली व जगह का घोर अभाव है। यह भवन कभी भी धराशायी हो सकता है। भवन की बदहाली से गुजर रहा भेलवा एपीएसी पर अवैध कब्जा भी है। जमीन रहते हुए भी जर्जर भवन में इस एपीएचसी को रखा गया है। पूर्व मुखिया भरत पटेल व बच्चालाल सहनी ने बताया कि इस एपीएचसी को भवन उपलब्...