सीतामढ़ी, मई 27 -- सुप्पी। प्रखंड क्षेत्र के जमला गांव के समीप बागमती नदी से कटाव रोकने के लिए बागमती कार्य प्रमण्डल विभाग द्वारा अभी तक कटाव निरोधी कार्य प्रारंभ नहीं किया जा सका है। जबकि मानसून आने की तिथि का अब मात्र 20 दिन शेष रह गया है। प्रखंड क्षेत्र के जमला गांव के समीप विगत वर्ष बरसात के मौसम में बागमती नदी के कटाव से राजकीय प्राइमरी स्कूल जमला मंडल को तीन कोठरी एवं जमला गांव के करीब आधा दर्जन से अधिक लोगों का घर बागमती नदी के कटाव से कटकर बागमती नदी के विलीन हो गया था। वहीं जमला गांव से पश्चिम किसानों का 50 एकड़ से अधिक खेती लायक जमीन एवं खेतों में रोपे गये ईंख, धान, परवल, केला, पेड़ पौधे बागमती नदी के कटाव से कटकर बागमती नदी के धारा में विलीन हो गये थे। इससे जमला गांव के किसानों का करीब करोड़ों रुपये की सम्पत्ति का नुकसान हुआ था...