लखीमपुरखीरी, फरवरी 10 -- लखीमपुर, संवाददाता। गांव-गांव लग रहे शिविर में टीबी के रोगी निकल रहे है। लगभग एक माह में 1065 टीबी रोगी निकले है। स्वास्थ्य महकमा गांव गांव निश्चय शिविर लगाकर संभावित टीबी रोगी खोज रहा है। सौ दिन टीबी रोगी खोजी अभियान में जिलेभर में 1065 नये टीबी के रोगी निकले है। इसके साथ शुगर, बीपी,शराब पीने वाले और ध्रूमपान करने वालों की भी स्क्रीनिंग की जा रही है। टीबी को समाप्त करने को लेकर स्वास्थ्य महकमा जोर लगा रहा है। इसके चलते जिलेभर में सौ दिन हर पंचायत में निश्चय शिविर लग रहा है। अब तक लगे इन शिविर में दो लाख लोगों की स्क्रीनिंग की गयी। इन लोगो में 21354 ऐसे लोग भी शामिल किए गये जो टीबी रोगी के संपर्क में आए थे। लोगों में शुगर की बीमारी की पहचान करने को 42691 लोगों की जांच हुई। साथ ही वीपी भी चेक किया गया। कम वजन वाले ...