अंबेडकर नगर, सितम्बर 26 -- सद्दरपुर। टांडा कोतवाली पुलिस ने करीब एक माह पूर्व घर से गायब महिला को बरामद कर पति के सिपुर्द कर दिया। रसूलपुर मुबारकपुर की चांदनी बानो पत्नी कमालुद्दीन बीते 28 अगस्त को दोपहर दो बजे घर से बिना बताए रहस्यमय परिस्थितियों में गायब हो गई थी। पति ने काफी खोजबीन के बाद दो सितम्बर को कोतवाली टांडा में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। कोतवाल दीपक सिंह रघुवंशी ने बताया कि उपनिरीक्षक सचिव कुमार मौर्य ने हमराहियों के साथ मुखबिर की सूचना पर महिला को उसके मायके से बरामद कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...