भदोही, मई 23 -- भदोही, संवाददाता।भीषण गर्मी की मार झेल रहे जिले के लोगों के लिए राहत भरी खबर है। माह के अंत तक प्री मानसूनी बरसात होने की उम्मीदें हैं। जिला कृषि विज्ञान केंद्र बेजवां, औराई के मौसम विशेषज्ञ सर्वेश कुमार बरनवाल ने बताया कि इस साल मानसून की गति समय पर है। केरल में मई माह के अंत तक पहुंच जाएगा। इसके साथ ही जनपद में प्री मानसूनी बादलों की आमद आगामी दिनों में हो जाएगी। लगातार पुरवा हवा बहने के कारण उमस एवं गर्मी का एहसास तो होगी। लेकिन बीच-बीच में हल्की बरसात राहत देने का काम करेगी। किसानों से आह्वान किया कि धान की नर्सरी डालने का काम शुरू कर दें। इस समय सीजन सही चल रहा है। खेतों की जोताई कराने के बाद खर-पतवार का निकाल दें। इतना ही नहीं, खेतों की मेड़ को मजबूत बना दें ताकि बरसात होने पर पानी बाहर न जाए। आशा जाहिर किया कि जून मा...