बगहा, मार्च 2 -- बेतिया,हमारे संवाददाता। रमजान की तैयारी को लेकर मुस्लिम समाज के लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। इस पवित्र माह की तैयारी के लिए मस्जिद व घर को पर्व के अनुरुप पहले से तैयार किया गया है। रमजान को लेकर लोगों ने घरों की साफ सफाई का सारा काम पूरा कर लिया है। रमजान के दौरान मस्जिदों में होने वाली तरावीह अर्थात विशेष नमाज को लेकर मस्जिद प्रबंधन के द्वारा तैयारी पूरी कर ली गयी है। रमजान को लेकर शुक्रवार को बाजारों में खरीदारों की काफी भीड़ देखी गयी। लोगों ने खजूर, लच्छे, चिप्स, पापड़ सहित खाने पीने की सामग्रियों की जमकर खरीददारी की। रोजा रखने वाले बच्चों में भी खास उत्साह देखा जा रहा है। जंगी मस्जिद के पास की अधिकांश दुकानों पर खरीदारों की भीड़ देखी जा रही है। इस पवित्र माह में एक साथ समय बीताने के लिए दूर रहने वाले कई रिश्तेदा...