लखीमपुरखीरी, फरवरी 28 -- माह-ए-रमजान की आमद का एहसास होते ही शहर की फिजा बदली-बदली नजर आ रही है। हर तरफ रोजेदारों की तैयारियां और बाजारों में बढ़ती चहल-पहल यह साबित कर रही है कि यह पवित्र महीना दस्तक देने को तैयार है। शहर के खपरैल बाजार में रौनक बढ़ गई है। फलों की दुकानों पर भीड़ उमड़ रही है और मस्जिदों के बाहर खाने-पीने की चीजों की दुकानें सजने लगी हैं। जैसे-जैसे चांद के दीदार की घड़ी करीब आ रही है, वैसे-वैसे बाजारों में हलचल तेज हो गई है। बाजारों में रमजान की तैयारियों को लेकर रौनक चरम पर है। खजूर की दुकानों पर तरह-तरह की वैरायटी सजी हुई है। वही सूखे मेवों की मांग भी बढ़ गई है। इफ्तार के लिए सेवइयां, फल, शरबत सामग्री और अन्य जरूरी चीजों की खरीदारी भी तेज हो गई है। इस बार दुकानदारों को अच्छे कारोबार की उम्मीद है। इधर मस्जिदों में रमजान क...