संतकबीरनगर, मार्च 1 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में माह-ए-रमजान की आमद पर घर-घर तैयारी जोरों पर है। घर से लेकर मस्जिद और बाजारों में अभी से रौनक दिखाई दे रही है। बाजारों में दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ लगी हुई है। माह-ए-रमजान के विशेष पकवान की वस्तुओं की खरीदारी की जा रही है। किराना, कपड़ों, जनरल स्टोर की दुकानों पर भीड़ जुटने लगी है। सड़क किनारे फल सब्जियों एवं खजूरों की दुकानें आज ही से सजने लगी हैं। शहर के प्रमुख मार्गों पर दुकानें सज गई हैं। खास तौर से आजाद चौक के पास एक साथ सेंवई की कई दुकानें लगी हुई हैं। पास में ही खोवा मंडी में भी तैयारी हो रही है। बाहर के दुकानदार खरीदारी कर ले जा रहे हैं। सभी छोटी-बड़ी मस्जिदों की साफ सफाई कर नमाजियों के लिए विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं। ब्लॉक सेमरियावां मुख्यालय सहित दुधारा, ...