लखनऊ, जून 14 -- लखनऊ, कार्यालय संवाददाता लखनऊ बायोस्कोप ने गर्व के महीने को माह-ए-गर्व के रूप में मनाया और फिल्मिस्तान नाम से दो दिन का फिल्म फेस्टिवल किया। कैसरबाग स्थित कार्यालय में हुए फेस्टिवलके दूसरे दिन दो फिल्मो का प्रदर्शन किया गया। कृति फिल्म कल्ब के सहयोग से फेस्टिवल के अन्तिम दिन आलिंगन और मालवा खुशां फिल्मों का प्रदर्शन किया गया। दोनों ही फिल्में बहुत संवेदनशीलता के साथ हमें उन युवाओं की जिंदगी में ले जाती हैं, जो एक पितृ सत्तात्मक और दोहरेपन वाले समाज में अपनी पहचान और सेक्सुएलिटी को समझने की कोशिश कर रहे हैं। ये फिल्में हमें उनके साथ उस सफर पर ले जाती हैं, जिसमें वे अपने परिवार और समाज के साथ अपने रिश्तों को संभालते हुए अपनी सच्चाई को स्वीकारने और अपनाने का हौसला जुटाते हैं। इस मौके क्लब की संस्थापक और क्यूरेटर आंचल कपूर, सन...