सहरसा, सितम्बर 29 -- सहरसा, नगर संवाददाता । सदर थाना में दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता सदर एसडीओ श्रेयांस तिवारी ने किया। बैठक में विधि-व्यवस्था बनाए रखने और शांतिपूर्ण माहौल में दुर्गा पूजा संपन्न कराने पर विशेष जोर दिया गया। अधिकारियों ने कहा कि पूजा के दौरान माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वालों पर असमाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सदर एसडीपीओ आलोक कुमार और मुख्यालय डीएसपी धीरेन्द्र पांडे ने कहा कि दुर्गा पूजा जैसे पर्व में कानून-व्यवस्था बनाए रखना प्रशासन की पहली जिम्मेदारी है। इस दौरान किसी प्रकार की अफवाह फैलाने, भड़काऊ बयान देने, या सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों पर पुलिस की विशेष नजर रहेगी। प्रशासन का सोशल मीडिया सेल लगातार सक्रिय रहेगा। बैठक में बताया गया कि पूजा पंड...