प्रयागराज, जून 26 -- प्रयागराज, संवाददाता। गुरुवार को माहे मोहर्रम का चांद दिखाई दिया। इसी के साथ शोहदाए करबला की याद में गम के महीने का आगाज हो गया। पहला जुलूस दरियाबाद स्थित इमामबाड़ा अरब अली खां से निकाला गया। मजलिस का आगाज हैदर जैदी बिट्टू और खिताब मौलाना इरफान हैदर जैदी ने किया। अंजुमन गुन्चा ए कासिमया के प्रवक्ता सैय्यद मोहम्मद अस्करी के अनुसार दरियाबाद, रानीमंडी, करेली, रोशनबाग आदि मोहल्लों से मातमी जुलूस निकाले जाएंगे। पान दरीबा स्थित इमामबाड़ा सफदर अली बेग से सातवीं मोहर्रम को जुलूस निकलेगा। मोहर्रम के चांद के दीदार के पहले इमामबाड़ों को साफ-सुथरा कर अलम के पंजों को कलई और अलम के पटकों को दुरुस्त कराया गया। इमामबाड़ों में अलम ताजिए व ताबूत रख दिए गए। दरियाबाद स्थित सरकार मीर साहब के अजाखाने पर अन्जुमन नकविया की ओर से मजलिस का आयो...