बरेली, जून 4 -- माहेश्वरी सभा तथा राष्ट्रीय कवि संगम ब्रज प्रांत के तत्वावधान में माहेश्वरी वंशोत्पत्ति दिवस और महेश नवमी के मौके पर बुधवार को कवि सम्मेलन होगा। अध्यक्ष योगेश माहेश्वरी ने बताया कि रामनगर रोड माहेश्वरी पैलेस में शाम सात बजे से विराट कवि सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। इसमें लखनऊ से कवियत्री विजय लक्ष्मी पंडित, शाहजहांपुर से हास्य कवि उमेश शाक्य, हाथरस से देवेंद्र दीक्षित शूल, बरेली से रोहित राकेश तथा विश्वजीत निर्भय शामिल होंगे। इस दौरान समाज के गौरव माने जाने वाले लोगों को माहेश्वरी गौरव सम्मान से सम्मानित किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...