आगरा, दिसम्बर 29 -- माहेश्वरी महिला समिति की बैठक में आगामी माह में होने वाली प्रादेशिक बैठक को लेकर चर्चा की गई। साथ ही सभी ने एक-दूसरे को नए साल की अग्रिम शुभकामनाएं दीं। समिति की बैठक रविवार की शाम श्री गणेशशंकर शारदा विशालम में हुई। बैठक का शुभारंभ दीप्ति बिरला ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए समिति अध्यक्ष अल्का मालू ने बताया कि संगठन की एकजुटता से समाज सेवा और महिला सशक्तिकरण के कार्यों को और गति दी जाएगी। बैठक में आगामी माह में होने वाली प्रादेशिक बैठक की रूपरेखा भी तैयार की गई। एक मिनट गेम शो भी हुआ। इसमें पूनम, सोनी संयुक्त विजेता रहीं। दोनों विजेता बहनों को समिति की ओर से पुरस्कृत किया गया। बैठक में सोमवती, अंजलि, कल्पना मालपाणी, शालू मालू, मेधा, राधिका, पूनम, अर्चना, आदर्श, संगम, प्रतिभा, बबिता, लता, राधा,...