बांदा, नवम्बर 8 -- बांदा। संवाददाता कार्तिक पूर्णिमा महोत्सव के चलते खप्टिहाकलां कस्बे में इनामी दंगल का आयोजन हुआ। दंगल का शुभारंभ डा. एस गोपाल ने फीता काटकर व पहलवानों के हाथ मिलवाकर किया। शनिवार को आयोजित यह दंगल परमहंस श्रीरणछोड़दास महाराज की स्मृति में प्रतिवर्ष होता है। पहली कुश्ती में ब‌उवा पहलवान खप्टिहाकलां ने साजन पहलवान झींझक को मात दी। अंकुर टेढ़ा तथा जसमल हाथरस में जसमल विजयी हुए। आकाश पहलवान कौशांबी तथा प्रियदर्शन आगरा के बीच चली कुश्ती में आकाश पहलवान जीते। महिला पहलवानों में काव्या पहलवान लखनऊ तथा माही सिंह अयोध्या के बीच हुई कांटे की कुश्ती में माही विजेता बनी। अंकुश पहलवान हाथरस, कुलदीप पहलवान टेढ़ा, प्रियदर्शन हाथरस अवधेश कौशांबी, वीरेंद्र टेढ़ा गिरीश हाथरस, नंदू मुंगुस, चंद्रप्रकाश खप्टिहाकला तथा रोहित हाथरस विवेक बांद...