घाटशिला, दिसम्बर 8 -- डुमरिया। छोलागोड़ा तिलका चौक में ऑल इंडिया माहाली समाज के संस्थापक नयन चंद्र हेम्ब्रम के भुवनेश्वर अस्पताल में आकस्मिक निधन पर माहाली समाज के लोगों द्वारा एक शोक सभा का आयोजन किया गया। रविवार को डुमरिया छमड़ाघुटु माहाली समाज के लोगों ने कहा कि ऑल इंडिया माहाली समाज के संस्थापक चेयरमैन नयन चन्द्र हेम्ब्रम ने लम्बी बीमारी से जूझते हुए भुवनेश्वर अस्पताल में रविवार की सुबह अंतिम सांस ली। शोक सभा के दौरान गुमदा हेम्ब्रम, होपना हेम्ब्रम, कान्हू राम हेम्ब्रम, श्याम माडी॔, राज शंकर मुर्मू, राहुल बेसरा, सुराई बास्के, राम चन्द्र हेम्ब्रम समेत अन्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...