पलामू, जून 3 -- हैदरनगर। प्रखंड के मोकहर कला पंचायत सचिवालय में सोमवार को पंचायत प्रतिनिधि, कर्मी, ग्रामीण, समुह की महिलाओं के साथ प्रखंड वॉश समन्वयक हरसू कुमार दयानिधि ने बैठक कर विमर्श किया। इसमें भस्मक निर्माण के निर्देश की जानकारी दी गई। उपस्थित लोगों को माहवारी स्वच्छता के निबटान पर चर्चा के बाद इसे प्रमुखता से पूरा करने को प्रेरित किया। पंचायत सेवक व प्रखंड कनीय अभियंता ने निर्माण कराने के प्रति लोगों को आश्वस्त किया। बैठक में जलसहिया बिभा देवी, सेविका नगीना, प्रभा, सहिया रीना, संजू, निकहत परवीन आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...