लखीमपुरखीरी, मई 29 -- गोला गोकर्णनाथ। माहवारी जैसे विषय पर शर्म और संकोच को किनारे रखते हुए उच्च प्राथमिक विद्यालय घरथनियाँ की किशोरियों ने माहवारी स्वच्छता दिवस पर वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से जागरूकता फैलाने की अनूठी पहल की। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य था समाज में फैले मिथकों को तोड़ना, किशोरियों को सही जानकारी देना और माता-पिता को इस विषय पर संवेदनशील बनाना। कार्यक्रम की शुरुआत स्लोगन, चित्रकला, पोस्टर और कहानी प्रस्तुति के माध्यम से हुई, जिसमें किशोरियों ने माहवारी के दौरान आने वाली समस्याओं, उनके समाधान और स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डाला। किशोरियों के रचनात्मक कार्यों ने यह संदेश दिया कि माहवारी कोई बोझ नहीं, बल्कि एक प्राकृतिक प्रक्रिया है जिसे खुले मन से स्वीकार किया जाना चाहिए। कार्यक्रम में एक विशेष सत्र साइबर सुरक्षा पर भी रख...