अररिया, मई 29 -- अररिया, संवाददाता। बुधवार को जिले में आयोजित विश्व माहवारी स्वच्छता दिवस के दौरान महिलाओं और बालिकाओं को माहवारी के दिनों में साफ सफाई के महत्व के बारे में बताया गया। जिले भर के ग्रामीण क्षेत्रों में महादलित टोलों, विद्यालयों और अल्पसंख्यक टोलों मोहल्लों में कार्यक्रम का आयोजन महिला एवं बाल विकास निगम के निर्देश के आलोक किया गया था। जिला जनसंपर्क कार्यालय द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक कार्यक्रम में उपस्थित विशेषज्ञों ने किशोरियों और महिलाओं को बताया कि माहवारी के दौरान साफ सफाई पर ध्यान देना चाहिए। पैड नियमित रूप से बदलते रहना चाहिए। पैड बदलने से पहले साबुन से हाथ धोना जरूरी है। वहीं पीरामल फाउंडेशन के प्रतिनिधियों ने कहा कि माहवारी एक बायोलॉजिकल प्रक्रिया है। शर्माने और छुपाने की कोई बात नहीं। जब भी ऐसा हो संकोच करने क...