नई दिल्ली, फरवरी 7 -- "टीवी एक्ट्रेस और बिग बॉस विनर दीपिका कक्कड़ के पति शोएब इब्राहिम ने एक वीडियो में बताया कि दीपिका चोटिल हो गई हैं। शोएब ने जो वीडियो शेयर किया है उस वीडियो में दीपिका अपने बाएं हाथ में स्लिंग पहने नजर आ रही हैं। शोएब ने ये वीडियो अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किया है। उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी को क्या हुआ है। साथ ही, उन्होंने बताया कि डॉक्टर्स ने उन्हें क्या सलाह दी है। सांस लेने पर हो रहा था हाथ में दर्द वीडियो में शोएब ने बताया कि दीपिका दर्द से रोते हुए घर आई थीं जिसके बाद वो दोबारा डॉक्टर के पास गए थे। दीपिका ने बताया कि जब वो सांस ले रही थीं तो उनके हाथ में इतना दर्द हो रहा था कि उनसे झेला नहीं जा रहा था, इसी वजह से मेरी हालत उस दिन बहुत बुरी थी। दीपिका के पति ने बताया डॉक्टर्स ने क्या कहा? शोएब ने अपनी पत्नी की...