फरीदाबाद, जुलाई 2 -- नूंह। नूंह के राजकीय माध्यमिक विद्यालय खेड़ा ऊपर में शिक्षक मुहम्मद यामीन के सेवानिवृत्त होने पर विदाई समारोह आयोजित हुआ। स्टाफ और छात्राओं ने फूल-मालाओं से उनका स्वागत किया। प्रिंसिपल जितेंद्र कुमार ने उन्हें स्कूल का सबसे ईमानदार और समर्पित शिक्षक बताया। समारोह में शिक्षकों और विद्यार्थियों ने भावुक होकर उन्हें विदाई दी। यामीन ने कहा कि स्कूल उनका दूसरा घर रहा है। कार्यक्रम में मिठाई वितरण और फोटो सेशन हुआ। स्कूल की ओर से शॉल और स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...