नई दिल्ली, मार्च 17 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। देहात और किसानों के संगठन पालम-360 ने दिल्ली में मास्टर प्लान-2041 लागू किए जाने की मांग की है। संगठन के प्रतिनिधियों ने दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) के उपाध्यक्ष विजय कुमार सिंह से मुलाकात कर इसके अलावा भी कई अन्य मुद्दों पर चर्चा की। पालम-360 के प्रमुख चौधरी सुरेंद्र सोलंकी ने गांवों में बने सामुदायिक केंद्रों के संचालन की जिम्मेदारी स्थानीय आरडब्ल्यूए या संबंधित गांवों के प्रतिनिधियों को सौंपने की भी मांग की है। हौजखास गांव का उल्लेख कर उन्होंने श्मशान के लिए भूमि आवंटन की मांग रखी। पालम 360 के प्रमुख ने गांवों में विकास कार्यों को तेजी से कराए जाने का भी आग्रह किया। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्य लंबे समय से ठप है और स्थानीय लोगों के जीवन को प्रभावित कर रहा है। स...