मोतिहारी, सितम्बर 2 -- मधुबन,निज संवाददाता। नवगठित मधुबन नगर पंचायत के कार्यालय का उदघाटन मधुबन उतरी पंचायत के पंचायत सरकार भवन में सोमवार को विधायक राणा रंधीर सिंह ने किया। इस अवसर पर आयोजित सभा में विधायक राणा रंधीर सिंह ने कहा कि नगर पंचायत बनने से मधुबन में मास्टर प्लान के तहत पक्का नाली बनेगा। पीएम आवास योजना की राशि बढ़कर ढ़ाई लाख रुपए हो जाएगी। यहां के वासियों को अच्छी सड़कें,स्ट्रीट लाइट, पानी की आपूर्ति, सफाई, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि की मूलभूत सुविधाएं बढ़ जाएगी। बताया कि मधुबन नगर पंचायत के अधीन 12 वार्ड होंगे। वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार नगर पंचायत की आबादी 16 हजार 391 है। नगर पंचायत में 552.94 हेक्टयर भूमि को शामिल किया गया है। इस नगर पंचायत में राजस्व ग्राम विसुनपुरतार 32 व मधुबन राजस्व ग्राम 85 रहेंगे। नगर पंचायत के वार्ड-1 की आ...