पटना, जुलाई 22 -- राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से मंगलवार को तैराकी कार्यक्रम के तहत 32वें बैच का प्रशिक्षण शुरू किया गया। पटना सिटी स्थित राष्ट्रीय अंतर्देशीय नौवहन संस्थान में मधेपुरा जिले के 57 प्रतिभागियों ने इसके लिए टेस्ट दिया। इनमें 39 प्रतिभागियों ने निर्धारित 100 मीटर की तैराकी परीक्षा में सफलता प्राप्त की। प्रशिक्षण 30 जुलाई को पूरा होगा। इस दौरान इन्हें डूबने से बचाव, त्वरित आपदा प्रत्युत्तर, प्राथमिक उपचार, बाल संरक्षण तथा सामुदायिक जागरूकता जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर प्रशिक्षण दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...