बहराइच, दिसम्बर 17 -- बहराइच। बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत राजेश कुमार मिश्र तथा श्रीप्रकाश ने राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर का प्रशिक्षण लखनऊ में प्राप्त किया है। दोनों शिक्षक जिला स्तर पर शिक्षकों को प्रशिक्षित करेंगे। बीएसए आशीष कुमार सिंह ने बताया कि मास्टर ट्रेनर ब्लॉक स्तरीय विद्यालय के प्रधानाध्यापक को तथा विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष सदस्यों को भी प्रशिक्षित करेंगे। प्रशिक्षित विद्यालय प्रबंध समिति विद्यालय को व्यवस्थित करने सुरक्षा तथा अन्य सूचनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त कर संचालन में सहयोग करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...