कोडरमा, मई 29 -- झुमरी तिलैया। कोडरमा के नए उपायुक्त ऋतुराज के प्रभार ग्रहण करने के पश्चात जिलास्तरीय मास्टर ट्रेनर अश्विनी तिवारी, सुदीप सहाय, मनोज चौरसिया, उमेश सिन्हा एवं राजेश्वर पांडेय ने उनके कार्यालय में मिलकर बधाई दीं। मौके पर उपायुक्त ऋतुराज ने टीम को धन्यवाद देते हुए कहा कि हमलोग पहले भी एक टीम में रहकर कार्य कर चुके हैं आगे भी हमें और भी उत्साह के साथ कार्य करने हैं। शिक्षकों की जो भी समस्याएं हैं उनका समाधान सभी संघों के साथ मिल बैठकर कर लिया जाएगा। उन्होंने सभी लोगों को नियमानुसार समयबद्ध तरीके से कार्य करने हेतु आह्वान किया ताकि जिला को हर क्षेत्र में अव्वल बनाया जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...