प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 10 -- कुंडा। कोतवाली के भिटवा जमेठी गांव निवासी सुमन देवी पत्नी विनीत राज यादव ने पुलिस को तहरीर दी। आठ जुलाई को गांव के ही कुछ लोगों ने रंजिश में उसकी 12 वर्षीय बेटी प्रिया को लाठी डंडे ईंट से पीट दिया। बच्ची की चीख सुनकर जब उसे बचाने दौड़े तो विपक्षियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता के मां सुमन देवी की तहरीर पर शशिप्रभा उर्फ पूर्णिमा, अमृत लाल, राधे कृष्ण, बाले कृष्ण, लैला के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...