इटावा औरैया, नवम्बर 5 -- इटावा। बुधवार को कोतवाली क्षेत्र के मड़ैया शिवनारायण से चार वर्षीय अंशू पुत्र मंगल बाबू और चार वर्षीय शिवांश पुत्र विनय कुमार घर से बिना बताए कहीं चले गए। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। प्रभारी निरीक्षक यशवंत सिंह ने तुरंत मिशन शक्ति केंद्र और ऑपरेशन मुस्कान के तहत पांच टीमें गठित कर बच्चों की तलाश शुरू कराई। बच्चों की फोटो और पता सोशल मीडिया सहित फेसबुक, व्हाट्सएप ग्रुपों पर प्रसारित किया। टीम के प्रयासों से दोनों बच्चों को सकुशल बरामद कर लिया गया। बाद में दोनों को सुरक्षित उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...