बदायूं, अगस्त 26 -- बिल्सी, संवादाता। तहसील क्षेत्र के गांव बादशाहपुर में सोमवार सुबह घर के बाहर खेल रहे मासूम बच्चे पर बंदरों के झुंड ने हमला कर दिया और मासूम बच्चे को काटकर घायल कर दिया। बच्चे की चीख पुकार सुनकर परिवार के लोगों ने दौड़कर बंदरों को भगाया। इसके बाद घायल बच्चे को तुरंत एक निजी चिकित्सक के यहां भर्ती करवाया है। यहां मासूम का इलाज चल रहा है। गांव निवासी बृजेश यादव के मासूम बेटे अनमोल पर बंदरों के झुंड ने हमला कर दिया। बंदरों ने मासूम बच्चे के कान को काटकर अलग कर दिया। वही चीखपुकार सुनकर परिवार के लोग बच्चे की दौड़े और बंदरों को भगाया। इसके बाद घायल बच्चे को इलाज के लिए एक निजी चिकित्सक के यहां ले गए। जहां उसका इलाज किया जा रहा है। ग्राम प्रधान लालू यादव ने बताया गांव में इन दिनों बंदरों का आतंक बढ़ गया है। जो आए दिन लोगों को...