अलीगढ़, अगस्त 29 -- लोधा, संवाददाता। थाना क्षेत्र के खेरेश्वर महादेव मंदिर के समीप एक प्राइवेट स्कूल के शिक्षक ने छह वर्ष के मासूम छात्र को बेरहमी से पिटाई लगाई। जिससे वह घायल हो गया। परिजनों ने स्कूल में जमकर हंगामा किया। छात्र के पिता ने थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। लोधा के गांव रूस्तमपुर अखन निवासी कन्हैया लाल ने बताया कि उनके बच्चे चार वर्षीय पुत्री अक्षरा कक्षा पीजी व छह वर्षीय पुत्र अभय कुमार कक्षा एलकेजी में खेरेश्वर मंदिर के समीप एसकेडी में पढ़ते हैं। आरोप है कि मंगलवार को उनका छह वर्षीय पुत्र अभय कुमार स्कूल में गया था। तभी वहां स्कूल के शिक्षक नरेश कुमार ने मासूम के साथ होमवर्क नहीं करने पर बेरहमी से पिटाई लगाई। जिससे वह घायल हो गया। स्कूल से घर पहुंचकर मासूम छात्र ने पूरी घटना की जानकारी परिजनों को...