बरेली, मार्च 2 -- सिरौली। नगर में बंदरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। एक मासूम पर बंदर ने हमला कर जख्मी कर दिया, जिसका अस्पताल में उपचार कराया गया है। गुरुवार को नगर के मोहल्ला घेर के मनोज प्रजापति का तीन वर्ष का बेटा लक्ष्य घर में खेल रहे थे। तभी अचानक बंदर ने हमला कर दिया। परिजन जब तक उसे बचा पाते, बंदर ने बच्चे को लहूलुहान कर दिया। नगर वासियों ने संबंधित अधिकारियों से बंदर को पकड़वाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...