प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 2 -- कुंडा, संवाददाता। कोतवाली के महुवारी बसहीपुर गांव निवासी 12 वर्षीय मयंक पटेल ने अपने पिता के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। मयंक का आरोप है कि एक सप्ताह पहले उसके पिता डंडे से उसके हाथ पर बेरहमी से प्रहार किया जिससे उसका हाथ टूट गया। आरोप है कि मारने के बाद उसका पिता इलाज भी नहीं करा रहा है जिससे वह काफी परेशान है। मां के साथ थाने पहुंचे मयंक ने पुलिस को नामजद तहरीर देते हुए कार्रवाई और उसका इलाज कराने की मांग किया है। दरोगा गोविन्द सिंह चौहान ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है जो सही होगा रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...