अलीगढ़, सितम्बर 27 -- लोधा, संवाददाता। रोरावर थाना क्षेत्र के अलहदादपुर नीवरी मोड पर बुधवार को घर के दरवाजे पर खेल रहे एक मासूम बच्चे को कार ने टक्कर मार दी। जिसे परिजनों ने आनन-फानन में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया था। जहां शुक्रवार को मासूम की उपचार के दौरान मौत हो गयी। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया, पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं कार सवारों को ग्रामीणों की भीड़ ने मारपीट कर घायल कर दिया है। जिनका मेडिकल में उपचार चल रहा है। मृतक बच्चे के पिता ने थाने में तहरीर दी है। पुलिस तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर रही है। रोरावर थाना क्षेत्र के जलालपुर पुलिस चौकी के अलहदादपुर नीवरी गोड़ा मोड़ निवासी अरहान उर्फ आर्यन(4) पुत्र मुनीश खां उर्फ कल्लू के परिजनो ने बताया कि 24 सितंबर को दोपहर 1:00 बजे के करीब बेटा अरहान...