बाराबंकी, सितम्बर 16 -- असन्द्रा। थाना क्षेत्र के कस्बा सिद्धौर में सोमवार को स्कूल से लौटे मासूम को अगवा करने की कोशिश नाकाम हुई। आरोपी युवक को स्थानीय लोगों ने दौड़ा कर पकड़ लिया। उसे पुलिस को सौंपा दिया। आरोपी के मानसिक विक्षिप्त होना बताया जा रहा है। मगर पुलिस ने उसके विरुद्ध कार्रवाई की है। नगर पंचायत सिद्धौर के नयापुरवा वार्ड निवासी लक्ष्य पटेल (6) पुत्र लवलेश पटेल क्षेत्र के डिघावां स्थित एक स्कूल में पढ़ता है। सोमवार की दोपहर वैन से घर के पास सड़क किनारे उतारा और पैदल चल दिया। इसी बीच आरोपी युवक ने उसे पकड़ लिया और लेकर भागने लगा। बच्चे के चीख सुनकर लोग दौड़ पड़े। उसको दौड़ाकर पकड़ लिया। उसे पुलिस को सौंप दिया। पीड़ित पिता की तहरीर पर असंद्रा पुलिस ने आरोपी युवक के विरुद्ध कार्रवाई की है। मगर स्थानीय लोग युवक की हुलिया से उसको मानसिक विक्षि...