फिरोजाबाद, सितम्बर 11 -- थाना जसराना क्षेत्र में बुधवार रात बाइक से डीजे का सामान गिरने से घर के बाहर बैठे मासूम बालक की मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। जसराना के गांव नगला मनी निवासी हरजीत पुत्र दयाशंकर नोएडा में रहकर काम करता है। उसकी पत्नी मुस्कान अपने एक वर्षीय पुत्र के साथ अपने मायके नगला दयापुर में पिता सूरज सिंह के घर रह रही है। उसका एक वर्षीय पुत्र शौर्य बुधवार की रात घर के बाहर बैठा था। उसी दौरान गौरव पुत्र चरण सिंह और टीटू पुत्र आनंद प्रकाश अपनी बाइक पर डीजे का सामान लेकर जा रहे थे। तेज गति से जा रही बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई। डीजे का सामान शौर्य के ऊपर गिर पड़ा। वह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन अस्पताल ले जा रहे थे तभी उसने रास्ते में दम तोड़ दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...