अलीगढ़, दिसम्बर 5 -- अलीगढ़। जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती दो वर्षीय बच्ची के ऑपरेशन के लिए हैंड्स फॉर हेल्प संस्था ने रक्त उपलब्ध कराया। संस्था के अध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि संभल की एक महिला अपनी बेटी का ऑपरेशन कराने मेडिकल कॉलेज आई थी। पति व रिश्तेदार साथ नहीं थे। ऑपरेशन के लिए रक्त की आवश्यकता थी। जानकारी मिलने पर संस्था के पदाधिकारी मेडिकल कॉलेज पहुंचे और रक्त की व्यवस्था कराई। डॉ. डीके वर्मा का भी सहयोग रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...