गिरडीह, दिसम्बर 14 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। पांच साल के मासूम की मौत मामले में पचंबा थाना में यूडी कांड अंकित किया गया है। यूडी कांड पचंबा थाना क्षेत्र के मौसफडीह निवासी ममता देवी पति राजन कुमार वर्मा के लिखित आवेदन पर दर्ज किया गया है। ममता देवी का कहना है कि उनका पांच वर्षीय पुत्र ऋषि कुमार रात में अपने घर में सोया हुआ था। इसी दौरान अचानक उसके पेट में दर्द होने लगा और पेट फुल गया। वे लोग कुछ समझ पाते तब तक उसके पुत्र ने दम तोड़ दिया। इसमें किसी पर उसे कोई शक व संदेह नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...