कुशीनगर, अगस्त 18 -- कोटवा बाजार, हिन्दुस्तान संवाद। नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के कोटवा बाजार में ब्लॉक मुख्यालय के पास संचालित एक निजी अस्पताल में रविवार को इलाज कराने आए मासूम की मौत के बाद हंगामा खड़ा हो गया। इसके बाद संचालक अस्पताल छोड़कर भाग गया। पुलिस पहुंची, लेकिन परिजन शव का पोस्टमार्टम कराने से इन्कार करते हुए उसे लेकर घर चले गए। हनुमानगंज थाना क्षेत्र के बोधीछापर गांव के निवासी छोटे साहनी की पत्नी रक्षाबंधन के अवसर पर इसी थाना क्षेत्र के ख़ानू छपरा गांव में अपने मायके आई थी। शुक्रवार को उसके एक वर्षीय बेटे प्रियांशु की तबीयत खराब होने पर कोटवा स्थित इस अस्पताल में भर्ती कराए थे। रविवार को सुबह बुखार लगने पर डॉक्टर द्वारा इंजेक्शन लगाने पर तबीयत और खराब हो गई। उसके बाद अस्पताल के संचालक द्वारा जिला अस्पताल रवींद्रनगर रेफर कर दि...