पीलीभीत, नवम्बर 26 -- बीसलपुर। पिछले दिनों मौसम मे हुए बदलाव के कारण बुखार से एक बच्चे की मौत हो गई। इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। शाजहांपुर के थाना खुदागंज क्षेत्र के गांव कुआडांडा खंजन निवासी राकेश कुमार अपनी पत्नी के साथ मेहमानी में आया हुआ था। मौसम में आए बदलाव के कारण उसके बेटे गोविंद 3 वर्ष को निमोनिया बन गया था। जिसे गंभीर हालत में सरकारी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही बच्चे की मौत हो गई। डाक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद बच्चे के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...