बरेली, सितम्बर 24 -- शीशगढ़ । क्षेत्र के एक गांव में युवक ने एक मासूम को बाइक से कुचलकर हत्या करने का प्रयास किया। ग्रामीण की तहरीर पर पुलिस ने एसएसपी के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर लिया। मदनापुर निवासी रियासत खां का आरोप है उनका मासूम पुत्र अयान खान 16 सितंबर को शाम 6:00 बजे पड़ोस में रहने वाले अपने ताऊ एजाज खान के घर से वापस आ रहा था। वह अपने घर के दरवाजे के पर पहुंचा। सामने से तेज गति से गांव का नुसरत पुत्र फरमान अली बाइक लेकर आया। उसने अयान को कुचल कर हत्या करने के प्रयास किया। जिससे अयान बुरी तरह घायल हो गया। लोगों की चीख पुकार सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे। परिजनों ने घायल को बरेली के अस्पताल में भर्ती करा दिया। पिता रियासत खान की तहरीर पर पुलिस ने एसएसपी के आदेश पर आरोपी नुसरत के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हि...