कौशाम्बी, दिसम्बर 3 -- संदीपनघाट थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला ने बुधवार को एसपी को दिए गए शिकायती पत्र में बताया कि उसकी चार वर्षीय बेटी की फोटो को बिना किसी अनुमति के एक दबंग ने इंटरनेट पर प्रसारित कर गलत आरोप लगाए। इसके बदले में वह रंगदारी भी मांग रहा था। इतना ही नहीं महिला उत्पीड़न का झूठा आरोप भी लगाया। इस मामले में महिला ने दबंग के खिलाफ कार्रवाई की मांग एसपी की है। एसपी ने मामले की जांच शुरू करा दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...