पीलीभीत, दिसम्बर 7 -- दियोरिया कला। दियोरियाकला में एक मासूम की पानी के टैंक में डूबकर मौत हो गइ। अचानक हुये इस हादसे से पूरा परिवार सदमे में आ गया। जानकारी के बाद मासूम के घर के बाहर भीड लग गई। ब्लॉक बरखेड़ा क्षेत्र के गाँव पिपरिईया निवासी जितेंद्र ने बताया कि अपराहन में घर के बाहर खेलने को निकला 6 वर्षीय मासूम सूर्यांश पुत्र विनोद कुमार अपने ही घर के पड़ोस में बन रहे घर में चला गया। यहां निर्माणधीन मकान में शौचालय के लिये बने पानी से भरे लगभग चार फिट गहरे टैंक में गिर गया। एक घंटे के बाद बच्चे को ढूंढा गया तो वह पानी मे उतराया मिला। इससे परिजनों ने उसके जीवन की आस में निजी चिकित्सालय ले गए पर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। मासूम के शव के वापस घर पहुचने पर घर में कोहराम मच गया। मृतक मासूम के पिता जेल में हैं और दादा ईश्वरी प्रसाद गांव ...