महाराजगंज, सितम्बर 2 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। क्षेत्र के कजरी गांव के मुसहर टोले से रविवार को गायब हुए पांच वर्षीय बच्चे अंश उर्फ प्रिंस का अब तक कोई सुराग नहीं लग सका है। एनडीआरएफ की टीम ने पोखरे में खोजबीन की, लेकिन बच्चे का पता नहीं चला। वहीं एसएसबी और डॉग स्क्वॉड की टीमों ने भी सर्च ऑपरेशन चलाया, मगर सफलता नहीं मिली। एसपी सोमेन्द्र मीना दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया और पुलिस टीमों को हर बिंदु पर गंभीरता से जांच-पड़ताल करने के निर्देश दिए। मोबाइल लेकर खेलते समय लापता हुआ है अंश नौतनवां थाना क्षेत्र के परसौनी कला निवासी संजू अग्रहरी पत्नी गणेश मायके आई हुई थी। रविवार को उसका बेटा अंश मोबाइल लेकर चकरोड पर खेल रहा था, तभी अचानक लापता हो गया। घटना की सूचना पर पुलिस ने तुरंत सक्रियता दिख...