अल्मोड़ा, मई 19 -- हिमगिरी टीम व इन्हेयर संस्था की ओर से आयोजित स्रोत से संगम तक पश्चिमी रामगंगा पदयात्रा मासी की ओर निकली। इस दौरान भटकोट क्षेत्र के मिश्रित जंगल का अध्ययन, रामगंगा के तटीय क्षेत्र में यात्रियों ने ग्रामीणों से संवाद किया। दल में शंकर सिंह बिष्ट, चिन्मय शाह, हिमाचल से आकांक्षा, प्रकृति मुखर्जी बंगाल, चंदन डांगी व पुष्पा डांगी रानीखेत, सुनील शर्मा जालंधर, मुकेश बिष्ट सोमेश्वर और विक्रम यूपी से हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...