अल्मोड़ा, सितम्बर 26 -- मासी की भावना जुयाल को पीएचडी की उपाधि मिली है। डिग्री कॉलेज रानीखेत के इतिहास विभाग की शोधार्थी भावना ने अपना शोध डॉ पंकज प्रियदर्शी के निर्देशन में किया। उनका विषय 'पश्चिमी रामगंगा घाटी में अवस्थित देवालयों का ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक अध्ययन था। उनकी उपलब्धि पर प्रधान दया मासीवाल, जिपंस हर्षिता वर्मा, बीडीसी महेश वर्मा, ब्लॉक प्रमुख चेतना नेगी, विजय गोरखा, गोपाल मासीवाल ने खुशी जताई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...