अल्मोड़ा, जून 29 -- मासी में रविवार को भूमिया मंदिर से द्वितीय भव्य जगन्नाथ रथ यात्रा निकाली गई। हरे रामा हरे कृष्णा की धुन से पूरा तल्ला गेवाड़ सराबोर रहा। काफी संख्या में लोग जगन्नाथ यात्रा में शामिल हुए। रविवार को व्यापार संघ व क्षेत्रीय जनता के सहयोग से इस्कॉन व जगन्नाथ मंदिर भटकोट की ओर से मासी भूमिया मंदिर से भगवान जगन्नाथ, बलदेव और सुभद्रा की भव्य रथ यात्रा निकाली गई। नारियल तोडकर अतिथियों ने यात्रा का शुभारंभ किया। यात्रा शुरू होने से पहले भगवान जगन्नाथ ,बलदेव और सुभद्रा का श्रृंगार किया गया। फिर शुद्ध देसी घी से बनाए गए 56 भोग परोसे गए। रथ यात्रा में विभिन्न ग्राम पंचायतों से पहुंचे श्रद्धालु शामिल हुए। यात्रा के दौरान हरे राम, हरे राम, रामा रामा हरे हरे, हरे कृष्ण हरे कृष्ण, कृष्णा कृष्णा हरे हरे की गूंज रही। बाजार, सोमनाथ कलौनी...