गढ़वा, जून 2 -- गढ़वा। युग पुरुषोत्तम श्री श्री ठाकुर अनुकूल चंद्र जी का मासिक सत्संग का आयोजन गुरु भाई शिव कुमार चंदेल के आवास पर रविवार को किया गया। सर्वप्रथम शंख ध्वनि वंदे पुरुषोत्तम का जय घोष किया गया। श्री श्री ठाकुर जी की तस्वीर पर पुष्पमाला अर्पित किया गया। धूप दीप से आरती की गई। उसके बाद सभी धर्म ग्रंथ का पाठ किया गया। सत्संग में सामूहिक प्रार्थना किया गया। सामूहिक नाम जप ध्यान किया गया। श्री श्री ठाकुर जी के बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया गया। मौके पर पलामू प्रमंडल के वरिष्ठ एसपीआर कुलदीप मिश्रा, नगर एसपीआर विजय नंदन प्रसाद सिंह, राजकुमार, शक्ति दास प्रसाद सिंह, अखिलेश, संजय, रघुवीर प्रसाद कश्यप, दिलीप कश्यप, सियाराम पांडेय सहित अन्य लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...